छठ पूजा का उत्साह

  • कस्बे में छठ पूजा को लेकर नगरवासियो में जबर्दस्त हर्शो उल्लास का माहौल नज़र आ रहा है,कुशीनगर ज़िले में लोगो का उत्साह का माहौल है,छठ पूजा के उत्सव को लेकर लोकल मार्किट में जबरस्त भीड का माहौल नज़र आ रहा है।प्रशासन की तरफ से सभी मुमकिन  व्यवस्था का प्रयास नागरिकों के लिया मुहाया कराया जा रहा है।